मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजधानी के विभिन्न पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जनता से लिया फीडबैक
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने शनिवार को जनपद देहरादून के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाताओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान का फीडबैक लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने शनिवार सुबह देहरादून के कांवली रोड, कांवली गांव, बिंदाल पुल, माजरा, ओल्ड डालनवाला सहित कई बूथों पर जाकर अन्तर्गत रेण्डमली चयनित दावे/आपत्तियों के बारे में मतदाताओं से फीडबैक लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है अगर उनके परिवार में किसी भी सदस्य की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तो वे फॉर्म 6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि प्रदेश के नागरिक “वोटर हेल्पलाइन ऐप” के जरिए भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम निर्धारित प्रारूप भरकर वोटर लिस्ट में दर्ज या संशोधित करा सकते हैं । इस अवसवर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
