मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले कुछ सालों से हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. जाकिर हुसैन को 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
महान तबला वादकों में से एक उस्ताद जाकिर हुसैन को दिल से जुड़ी समस्याओं के बाद अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में भर्ती कराया गया था। देर रात उनके निधन इंतकाल की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई उसके बाद तमाम सोशल साइटों और अखबारों में जाकिर हुसैन की खबरें ब्रेक हो गई जो अफवाह निकली। इसका खंडन उनके भतीजे आमीर औलिया ने की उन्होंने कहा है कि चाचा सलामत है और उनकी सलामती को लेकर दुआ करें ।
लेकिन सोमवार सुबह उनके परिवार वालों ने जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि कर दी उनके निधन की सूचना से संपूर्ण संगीत प्रेमियों जगत में अशोक की लहर छा गई।
संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
