Search for:
  • Home/
  • Uttar Pradesh/
  • नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, मास्टर माइंड सुनार समेत दो गिरफ्तार

नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, मास्टर माइंड सुनार समेत दो गिरफ्तार

Listen to this article

फर्जी नोट के जालसाजों का लालकुआं कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जाली नोट के सरगना समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 हजार 800 रुपये नकली नोट बरामद हुए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जालसाज काफी दिनों से नकली नोटों का कारोबार कर रहा था।


बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि दो युवक नकली नोट की खेप को लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू कर बेरीपडाव में दो युवाओं को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से पुलिस ने 9 हजार 800 सौ रुपये नकली नोट बरामद किए।


पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक लालकुआं के जाने माने ज्वेलर्स शुभम वर्मा है, जो इस काम का सरगना है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य युवक राजू को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी नकली नोट कहां से लेकर आए और कहां चलाते हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी पूर्व में उत्तर प्रदेश बहेड़ी क्षेत्र में नकली सोना बेचने और खरीदने के मामले में फरार चल रहा था। मास्टरमाइंड ज्वेलर्स उत्तर प्रदेश के बरेली, बहेड़ी, मुरादाबाद के क्षेत्रों में कई सुनारों को लगा चुका है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required