हरिद्वार में नकली शराब फैक्टरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
त्योहारी सीजन में नकली शराब परोस मुनाफा कमाने की साजिश का हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर को गिरफ्तार कर नकली शराब बनाने की फैक्टरी का खुलसा किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध मिलावटी शराब बरामद हुई है। आरोपी यू टयूब से नकली शराब बनाना सीख कर पॉश इलाके में चला रहा था गोरखधंधा।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने नकली शराब बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 1 आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी पॉश कालोनी में एक दुकान के अंदर यह फैक्टरी चला रहा था।
पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी केमिकल लेकर आता था और फिर दोनों आरोपित मिलकर अल्कोहोलिक केमिकल में एक निश्चित मात्रा में पानी मिलाकर उसमे शराब जैसा रंग लाने के लिए फ़ूड कलर मिलाते थे तथा इस तैयार नकली शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए फिर इसमें यूरिया मिलाया जाता था। तैयार की गई नकली शराब को ठेके से कम दाम में चलते-फिरते लोगों को बेचा जाता था। कम दाम के चलते ग्राहक भी हाथों हाथ मिल जाते थे।
आरोपी कैमिकल से तैयार की गई नकली/जहरीली शराब को खाली शराब की बोतलों में भरकर बोतलों के ऊपर फर्जी लेबल व उत्तराखंड शासन का टैग लगाकर हू-ब-हू असली लगने वाली, नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे। खरीददार किसी भी स्तर पर ये शक नहीं कर पाता था कि शराब नकली है।
दोनो आरोपी कैमिकल से तैयार की गई नकली शराब को ठेकों के आसपास या राह चलते नशे के शौकीन लोगों को कम दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। त्योहारी सीजन को देखते हुए इस बार नकली शराब की बड़ी खेप खपाकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दादूपुर गोविंदपुर के पास से संदिग्ध को सेंट्रो कार सहित दबोचा गया। जिससे 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, 02 किलो यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल/रैपर आदि बरामद किया गया।
आरोपी व उसका साथी दादूपुर गोविंदपुर में किराए पर दुकान लेकर उसमें नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे जहां से भारी मात्रा में एल्कोहोलिक कैमिकल व नकली शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई। पकड़ा गया आरोपी 12वीं पास है व आगरा के ताजगंज थाने में वर्ष 2021 में नकली शराब के केस में जेल जा चुका है। 04 साल पूर्व में अलीगढ़ स्थित शराब के ठेके में काम के दौरान आरोपी की पहचान साथ काम कर रहे एक युवक (फरार आरोपी) से हुई थी।
लगातार संपर्क में रहने पर कुछ समय पहले उक्त परिचित ने आरोपी को हरिद्वार आकर साथ काम करने का न्योता देते हुए बताया था कि केमिकल से नकली शराब बनाने के काम में पैसा काफी है व ख़र्च कम है। लालच में आकर परिवार सहित आगरा में रह रहा आरोपी हरिद्वार आ गया। घटना का मास्टरमाइंड फरार आरोपी है जो कैमिकल लाने का काम करता था। पकड़े गए आरोपी का नाम अनिरूद्ध सिंह पुत्र हरिकरन सिंह ग्राम रौगांव थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल पता ग्राम धानुपुरा थाना ताजगंज जनपद आगरा उ0प्र0 उम्र 47 वर्ष है।
पुलिस टीम में SHO रानीपुर कमल मोहन भंडारी, व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, उ0नि0 विकास रावत, (प्रभारी चौकी गैस प्लांट), हे0का0 गोपीचन्द, का0 गम्भीर तोमर, का0 संजय रावत, का0 अजय, का0 करन मौजूद रहे।