देश में खुलेंगे इथेनॉल ईंधन स्टेशन, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
नई दिल्ली : बड़ी खबर आ रही है ,देश की शीर्ष रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा 300 इथेनॉल ईंधन स्टेशन खोले जाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिन शुक्रवार को एलान किया है। पश्चिमी शहर पुणे में एक चीनी सम्मेलन के अवसर पर गडकरी ने कहा, “इथेनॉल पंप खोलने की मेरी मांग को पेट्रोलियम मंत्री ने स्वीकार कर लिया है।” उन्होंने कहा कि “इंडियन ऑयल ने देश में 300 इथेनॉल पंप शुरू करने का फैसला लिया गया है।” भारत, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता। अपने 2070 नेट-शून्य कार्बन लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए उत्साहित है।