प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर की स्थापना के कार्य गतिमान, उत्तराखण्ड के 15.87 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर की स्थापना तथा परिवर्तकों व फीडर्स पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस के अन्तर्गत प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर की स्थापना के कार्य गतिमान हैं। इस योजना के तहत उत्तराखण्ड के 15.87 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर की स्थापना तथा परिवर्तकों व फीडर्स पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह योजना पूरे देश में चल रही है तथा कई राज्यों में लाखों स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 15 मार्च 2025 को UPCL टीम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निजी आवास तराई नगला, खटीमा परिसर में स्मार्ट मीटर लगाई गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट मीटर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई तथा किस प्रकार मीटर का ऑनलाइन डाटा मोबाइल पर देखा जा सकता है, इसके बारे में UPCL के अधीक्षण अभियंता श्री शेखर त्रिपाठी जी द्वारा अवगत कराया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्मार्ट मीटर की तकनीक की सराहना की तथा बताया कि स्मार्ट मीटर की स्थापना सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद होगी।
यह पहल प्रदेश के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को भी अपने घरों पर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाने हेतु प्रेरित करेगा। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों को आम जनता के मध्य इस मीटर की विशेषताओं को बताने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान UPCL टीम के साथ नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर भी उपस्थित रहे।