रोजगार: 123 योग प्रशिक्षकों की आउटसोर्स भर्ती
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से राज्य के 119 राजकीय महाविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में 123 योग प्रशिक्षकों की आउटसोर्स भर्ती की जाएगी। भर्ती के प्रक्रिया में पदों कि तुलना के तीन गुना अभ्यर्थियों को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। और साक्षात्कार लिया जाएगा। शासनादेश के मुताबिक यदि आवेदक रिक्त पदों कि तुलना में तीन गुना से अधिक होने जाते हैं तो अभ्यर्थियों की छंटनी रेंडम आधार पर कि जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सेवा प्रदाता का चयन किया जा रहा है। बता दें कि जैम पोर्टल के माध्यम से इसका चयन किया जाएगा। योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराने के सिलसिले में आउटसोर्स में 198 सेवा प्रदाताओं ने आवेदन किया था। और 10 सेवा प्रदाताओं का चयन रेंडम आधार पर किया जा चुका है।
प्रयाग पोर्टल के जरिए आउटसोर्स में नौकरी पाने के लिए युवाओं को पहले देनी होगी किस्मत की परीक्षा । आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिभागियों की सूची रेंडम आधार पर तैयार की जाएगी। परीक्षा के लिए 123 पदों पर 369 अभ्यर्थियों की छटनी रैंडम आधार पर की जाएगी।
उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक गोविंद पाठक ने बताया कि जैम पोर्टल के टेंडर खोल दिया गया है। आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद सेवा प्रदाता प्रयाग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करेंगे और प्रयोग पोर्टल से आवेदन मांगे जाएंगे ।
