राज्य स्थापना दिवस पर लग रहा है रोजगार मेला, रिक्त 500 पदों पर होगी भर्ती,अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
उत्तराखंड में युवा बेरोजगारों के लिए मतलब की खबर है रोजगार के सृजन होते अवसर के बीच उत्तराखंड के 25वें राज्य स्थापना दिवस पर जिला सेवायोजन कार्यालय, रूद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी ऊधमसिंहनगर राजेश दुर्गापाल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ऊधमसहिनगर द्वारा 25वें राज्य स्थापना दिवस पर दिनांक 11 नवम्बर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, स्टेडियम रोड निकट जिला पंचायत रूद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद में स्थापित सिडकुल पंतनगर एवं सितारगंज की ऑटोमोबाइल, फूड, प्रोडक्शन, पैकेजिंग, फाइनेन्स एवं सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित लगभग 20 औद्योगिक इकाईयों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें विभिन्न शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई०टी०आई०. डिप्लोमा, बी०टेक, की लगभग 500 रिक्तियों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सभी इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपना नवीनतम फोटो, सी०वी०, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तथा 10 नवम्बर 2024 तक भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
