Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • Ek shaam sahido ke naam karya karm hua sampann

Ek shaam sahido ke naam karya karm hua sampann

Listen to this article

“Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

हरिद्वार- उत्तर भारतीय वार्ता एवं डिस्टिक स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में देश पर मर मिटने वाले क्रांतिकारी एवं सेना के जवानों की याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन पी.सी. चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ज्वालापुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्मल संतपुरा कनखल के परम सम्मानित महंत जगजीत सिंह शास्त्री जी के द्वारा शिक्षा की देवी सरस्वती मां की मूर्ति पर तथा परम सम्मानित संत स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जी पुण्य दाई सेवा समिति कनखल के रविंद्र गोयल आनंद कुमार टुटेजा तथा विद्यालय के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कनखल हरिद्वार ज्वालापुर के विभिन्न अकैडमी के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा बहुत ही सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया जिसका सभी ने जोरदार तालियो से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया।
प्रतिभाग करने वाले सभी बालक बालिकाओं को श्री पंचायती बड़ा खड़ा उदासीन राजघाट के सम्मानित महंत गोविंद दास जी के द्वारा गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया गया पुरस्कार वितरण में उत्तर भारतीय वार्ता के प्रकाशक प्रभात कुमार श्रीमती पुष्प लता गहलोत विद्यालय के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी तथा अकादमी के पदाधिकारी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चो द्वारा देश भक्ति से संबंधित सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। जिसमे श्रीमती राजकुमारी द्वारा तैयार किया गया छोटे छोटे बच्चो द्वारा “कर चले हम फिदा” गीत पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर वहा पर उपस्थित सभी की आंखे नम हो गई। राजकुमारी जी एक कोरियोग्राफर होने के साथ साथ बहुत अच्छी कवित्री भी है जिन्होंने अपने देश भक्ति कविता से इस कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इसी के साथ सुधाविया कला केंद्र के बच्चो द्वारा भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। सुधावियां कला केंद्र की संस्थापक “दिव्या धीमान” जो की कनखल हरिद्वार की निवासी है उन्होंने कथक नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर कर्नाटका में प्रथम स्थान प्राप्त करके उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है। इसी के साथ बंटी डांस ग्रुप के बच्चो द्वारा भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
मुक्ता डांस एकेडमी और स्वर गंगा एकेडमी के बच्चो द्वारा भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई जिस देखकर वहा पर उपस्थित सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। रोज लायंस स्पोर्ट्स एकेडमी बादशापुर के बच्चो द्वारा भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। राजकुमारी द्वारा तैयार कराई गई सरस्वती वंदना पर आरना, आराध्या, श्रियांशी, अंजना, जिगिशा, पावनी चोबे ने सुंदर सी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रसिद्ध कवित्री और नृत्य कोरियोग्राफर राजकुमारी द्वारा तैयार कराए गया “कर चले हम फिदा” गीत पर भी परीक्षित भारती, अर्णव कुमार, अभिनव सिंह, तनुष पाल, अविनाश भारती, मेघांश प्रताप सिंह, देव सिंह ने अपने सुंदर परफॉर्मेंस के माध्यम भारत देश के नागरिकों को यह संदेश दिया है कि हमारे भारत देश का हर सिपाही अपने देश के लिए शहीद हो सकता है लेकिन कभी भी अपने देश की आन, बान, शान पर कभी कोई आंच नहीं आने देगा। जिनकी परफॉर्मेंस को देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों की आंखे नम हो गई थी। इसी के साथ सुंदर प्रस्तुति देने वाले बच्चो में माधव सत्संग परिवार से अंश मिश्रा, देव भारद्वाज, सौर्य शर्मा, बंटी डांस ग्रुप से अनंती शर्मा, सौम्या, वैष्णवी यादव, माही धीमान, जागृति झा, पीहू सोलंकी, अक्षित वैद, लक्ष्य, अर्जित शामिल रहे। स्वर गंगा एकेडमी से अपराजिता और आहान ने ट्रैक पर सुंदर गीत सुनाकर वहा के लोगो का मन मोह लिया। सुधाविया कला केंद्र से गौरी, अनन्या, ध्यानी, अनन्या अग्रवाल, राधिका, शुभ भारद्वाज, खुशी, और पीहू शामिल रहे। इसी के साथ मुक्ता डांस एकेडमी से अवंतिका, चारू जोशी, राधिका शर्मा, आराध्या त्रिपाठी ने भी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
बालक बालिकाओं के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दिलाने वाले उनके प्रशिक्षक का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन संजय भारती एवम अकादमी के सचिव भारत भूषण जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required