सड़क मार्ग से जुड़ेंगे चीन सीमा पर बसे आठ गांव
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी वाइब्रेंट विलेज योजना के चलते चीन सीमा पर बसे सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के आठ गांव पहली बार सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहे हैं। ग्राम्य विकास विभाग के चलते पीएमजीएसवाई में इन सड़कों का निर्माण होगा। विभाग की तरफ से इसके लिए 124 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया गया और अब केंद्र ने इसपर हरी झंडी देदी है। करीब 44 किमी लंबाई की छह सड़कों के बन जाने से आठ गांवों की आबादी के साथ सीमा पर तैनात आईटीबीपी को भी इन सड़कों का लाभ मिलेगा। उत्तराखंड के तीन जिलों पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी के 51 सीमांत गांवों को वाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल किया गया है।