जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें सीजेआई
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
भारत के नए मुख्य प्रधान न्यायाधीश के रूप में संजीव खन्ना ने आज शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के LG वीके सक्सेना और सीएम आतिशी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में उन्होंने पद की शपथ ली।

संजीव खन्ना भारत के 51वें सीजेआई बने हैं। जस्टिस खन्ना ने हाल ही में सेवानिवृत्त हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ली है। सीजेआई खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा।
