बुर्के की आड़ में हो रही ड्रग्स की सप्लाई, 30 लाख की स्मैक के साथ बुर्कानशीं गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
बुर्कें की आड़ में स्मैक की सप्लाई करने वाली एम महिला को एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने भगत सिंह चौक के समीप बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी एक महिला पत्नी मुन्तियाज निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवन गढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
महिला के पास से 107 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित महिला स्मैक बरेली से खरीदकर यहां सप्लाई के लिए लायी थी। पुलिस ने आरोपित महिला से ड्रग सप्लाई की चेन के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
