शीतलहर के बीच राहत अभियान, डॉ. धन सिंह रावत ने रेडक्रॉस के ट्रकों को दिखाई हरी झंडी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
पर्वतीय जिलों के जरूरतमंदों तक पहुंचेगी राहत सामग्री, रेडक्रॉस की पहल
शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से राज्य के पर्वतीय जिलों में राहत सामग्री भेजी गई है। इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने राहत सामग्री से लदे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मानवीय पहल के तहत उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चम्पावत और अल्मोड़ा जिलों में ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक कंबल व अन्य आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसका उद्देश्य कठोर मौसम के दौरान कमजोर और असहाय वर्गों को राहत प्रदान करना है।

डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि भीषण ठंड के समय जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपदा और संकट के समय समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव का यह कार्य प्रेरणादायी है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से शीतलहर से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और आने वाले समय में भी ऐसे जनहितकारी प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

