Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • डॉ.अर्चना सतीश को मिली शिक्षा के क्षेत्र में मानद उपाधि

डॉ.अर्चना सतीश को मिली शिक्षा के क्षेत्र में मानद उपाधि

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma

अर्चना सतीश डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

नई दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल, चाणक्यपुरी में आयोजित भव्य “Knowledge is Power” सेमिनार में डॉ. अर्चना सतीश को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए Honorary Doctorate in Education से सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन Honorary Doctorate Award Council द्वारा किया गया, जिसे भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की स्वीकृति प्राप्त है। डॉ. अर्चना सतीश ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने और विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक बल्कि सांस्कृतिक एवं स्काउट एंड गाइड जैसे आयोजनों में भी सक्रिय भागीदारी दिलाने का कार्य किया है। इस सम्मान को पाकर उन्होंने अपने माता-पिता, सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा—“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे प्रयासों को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा। यह मुझे शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में और अधिक प्रेरित करेगा।”

इस ऐतिहासिक समारोह में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियां सम्मानित हुईं। लोकसभा सांसद सुमित्रा खान, दिल्ली पुलिस ऑफिसर किरण सेठी, वरिष्ठ राजनेता डॉ. विजय जोली और Association of Indian Universities के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. आलोक मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह में चकराता तहसील के कोटी कनासर स्थित विद्यालय परिवार और प्रधानाचार्या सुश्री सपना तोमर का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही, World Human Protection Commission की सदस्यता प्राप्त करने पर डॉ. अर्चना सतीश ने आयोग का अभिनंदन किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required