Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand News/
  • जिलाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Listen to this article

कोई भी ठेली,रेहड़ी एवं फड़ बिन लाइंसेंस के नहीं होंगे संचालित – जिलाधिकारी

जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई धनराशि का शीघ्रता से व्यय किया जाए -जिलाधिकारी

हरिद्वार । विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके माध्यम से जो भी जन – कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है,उनका लाभ आम जनमानस एवं पात्र व्यक्तियो तक पहुंचना सुनिश्चित करे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सचेत किया है कि कोई भी अधिकारी बिना उनकी अनुमति की मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, यदि किसी अधिकारी का आवश्यक कार्य है तो उसके लिए अनुमति लेनी आवश्यक होगी,बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर के नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्र में बिना की लाइंसेंस एवं बिना अनुमति के कोई भी रेहड़ी,ठेली एवं फड़ का संचालन नहीं किया जायेगा।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि बिना लाइंसेंस के रेहड़ी,ठेली इव पहाड़ संचालन करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
 जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए है कि राशन कार्डों का सत्यापन जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
 उन्होंने शिक्षा विभाग एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए है कि जो भी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र जीर्णशीर्ण है तथा जिनका मरम्मत कार्य किया जाना है उसका प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिला योजना के अंतर्गत अवमुक्त की गई धनराशि को जिन कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है उन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निर्गत की गई धनराशि का तत्परता से व्यय करना सुनिश्चित करे,विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह,उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,पीडी केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required