DM धीराज बोले सुरक्षित हरिद्वार, निचले इलाकों में नहीं बाढ़ के हालात
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज ने हरिद्वार जनपद को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर बाढ़ के कोई हालात नहीं है। आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट किया गया है। प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सजग है। बरसात का लगातार आंकलन किया जा रहा है। गंगा का जल स्तर सामान्य है। सोशल मीडिया पर प्रचारित होने वाली फेक न्यूज पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
व्हाटसएप ग्रुप में कुछ असामाजिक तत्वों ने चमोली में बांध टूटने का मैसेज फारवर्ड किया हुआ है। जिसके चलते हरिद्वार के लोगों में चिंता बनी हुई है। लेकिन जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज ने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले इस तरह के मैसेज को फेक बताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हरिद्वार के निचले इलाकों पर नजर बनाई हुई है। अभी तक स्थिति सामान्य है।
