Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • रसियाबगड़ डायवर्जन की खराब स्थिति पर डीएम नाराज

रसियाबगड़ डायवर्जन की खराब स्थिति पर डीएम नाराज

Listen to this article

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी ने किया हाईवे निर्माण कार्य का निरीक्ष

हरिद्वार, 25 अक्टूबर 2025 –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के अनुपालन में शनिवार की सुबह जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, प्रगति, सुरक्षा मानकों और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का गहराई से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रसियाबगड़ के पास बने लगभग 2.2 किमी लंबे डायवर्जन मार्ग की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल रिपेयरिंग कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग की मरम्मत का कार्य तीन दिन के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पीडी एनएचएआई को निर्देशित किया कि रिपेयरिंग कार्य की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले की सभी सड़कों और डायवर्जनों को गड्ढामुक्त किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों की यात्रा सुगम, सुरक्षित और सुखद बन सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परियोजना निदेशक एस. शर्मा ने जानकारी दी कि रसियाबगड़ डायवर्जन का रिपेयरिंग कार्य निर्धारित समयावधि — तीन दिन के भीतर — पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नजीबाबाद बायपास निर्माण कार्य भी इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे हरिद्वार की ओर आने वाले यात्रियों को नजीबाबाद शहर में लगने वाले जाम और धीमी ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required