Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत मतदान एवं नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत मतदान एवं नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet DhimanAnirudh vashisth/ Mashruf Raja

हरिद्वारः दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत मतदान एवं नशे के विरुद्ध प्रोत्साहित करने जागरूकता हेतु दिनांक 28 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद में अपराह्न 2.00 बजे से व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
व्हीलचेयर क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगजनों को मतदान के लिए जागरूक करने व नशा मुक्त भारत की अभियान कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया है। वर्तमान समय में स्वीप निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन हेतु सक्षम एप का निर्माण किया गया है, ताकि समस्त दिव्यांगजन अपने मत का प्रयोग रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेटरों का जनून बताया है कि आगे बढ़ने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो शारीरिक दिव्यांगता आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा खेल के प्रति रूचि दिखाई गई है, उम्मीद है कि जनपद के सभी दिव्यांग व्यक्ति इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे और मतदान दिवस पर अपने-अपने मताधिकार का भी प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई दिव्यांग व्यक्ति मतदान केन्द्र तक पहुॅचने में असमर्थ है तो वह सक्षम एप के माध्यम से मतदान दिवस पर सहयोग हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
दिव्यांगजनों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांगजन के साथ क्रिकेट मैच खेला गया तत्पश्चात छात्र प्रतिशत मतदान एवं नशे के विरुद्ध दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित एवं जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का कार्य संपन्न किया गया।
मैच का आयोजन समाज कल्याण, जिला प्रशासन हरिद्वार के द्वारा किया गया जिसे कीड़ा विभाग द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया गया, सहायक समाज कल्याण अधिकारी संदीप चैधरी द्वारा उपस्थित समस्त खिलाड़ियों का स्वागत किया गया तथा बताया गया कि आज के इस मैच का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है। मैच के शुरुआत से पूर्व सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर मलेठा द्वारा व्हीलचेयर क्रिकेट मैच की दोनों टीमों टीम स्वालम्बन व टीम सक्षम एवं उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को मतदाता की शपथ दिलाई गई व साथ ही भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु विकसित की सक्षम एप के विषय में भी जानकारी दी गई।
व्हीलचेयर क्रिकेट मैच की शुरुआत खिलाड़ी अनूप कुमार द्वारा टॅास जीत करके की गई, जिसमें टीम सक्षम द्वारा टॉस जीतकर प्रथम बॉलिंग करने का फैसला लिया गया इस प्रकार टीम स्वालंबन द्वारा पहले बल्लेबाजी की गई। टीम स्वालंबन द्वारा टीम सक्षम को 151 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसमें अनिल सिंघानिया द्वारा 103 रन की पारी खेली गई स्वीप आइकॉन रमेश भटेजा द्वारा 1100 रूपये का इनाम अनिल सिंघानिया जी शतकीय पारी के लिए किया गया।
टीम स्वालम्बन ने टीम सक्षम पर 11 रन से जीत हासिल की। टीम स्वालंबन ने 150 रन बनाए वह टीम क्षेत्र में 139 रन की पारी खेली व्हीलचेयर क्रिकेट मैच में बेस्ट बैट्समैन अनिल सिंघानिया, बेस्ट बॉलर विकास कुमार, बेस्ट फील्डर आलोक कुमार रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा द्वारा विजयता स्वावलंबन टीम को कप्तान मनोज कुमार एवं टीम को जीत की ट्रॉफी दी गई
इस क्रिकेट मैच में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष दत्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, स्वीप आईकॉन रमेश भटेजा आदि उपस्थि थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required