धोखाधड़ी के आरोप में मशरूम गर्ल दिव्या रावत हुई गिरफ्तार…
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
दिव्या रावत ने एक कमरे से मशरूम उत्पादन का कार्य शुरू किया था। जिससे साल भर में उसने करोड़ों कमा लिए थे। वह मशरूम उत्पादन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। और मशरूम गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। वह अपने भाई राजपाल रावत के साथ एक कंपनी चलाती है जिसका नाम है फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ।
हाल ही में दिव्या रावत और उसके भाई राजपाल रावत को धोखाधड़ी के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। पुणे के एक कारोबारी जितेंद्र नंद किशोर भाखाड़ा ने दिव्या रावत और उसके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। दिव्या उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में बचाव के लिए उनसे रुपयों की मांग कर रही थी। बता दें कि जितेंद्र का अपनी कंसलटेंसी फर्म है। और वह इसे फोन के माध्यम से ऑनलाइन ही चलाते हैं।
शिकायत दर्ज के दौरान जितेंद्र ने बताया कि साल 2019 में वह कोई नया उद्योग शुरू करना चाहते थे। इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए उनकी मुलाकात शकुंतला राय से हुईं। बता दें कि शकुंतला राय दिव्या रावत की बहन हैं। शकुंतला ने ही जितेंद्र को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी। और जनवरी 2019 में प्रशिक्षण के लिए देहरादून के मोथरोवाला में बुलाया। और इस तरह उनकी मुलाकात दिव्या से हुई। प्रशिक्षण के बाद तबीयत खराब होने के कारण वह पुणे वापस आ गए थे।
पीड़ित ने बताया कि 2019 के दिसंबर में दिव्या ने उन्हें फोन कर के पार्टनरशिप का ऑफर दे कर देहरादून बुलाया। प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले वह टीम के साथ गुजरात जिस दौरान सभी सदस्यों के वेतन, रहने-खाने और मशीनों को खरीदने का खर्च मिला कर करीब 1.20 करोड़ खर्च कर लिए गए। उन्होंने बताया कि दिव्या ने पहले तो कुछ पैसे दे दिए लेकिन बाद में किसी बहाने से खुद के द्वारा दिए गए पैसे वापस ले लिए।
साल 2022 में जब जितेंद्र ने दिव्या रावत से अपने पैसे वापस मांगे तो दिव्या ने उनके खिलाफ 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी का झुठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जब पीड़ित ने भी दिव्या के खिलाफ पुणे में शिकायत दर्ज कराई तो दिव्या ने समझौता करना ठीक समझा। और समझौते के लिए 32.5 लाख रुपये कि मांग कि। पीड़ित ने अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हुए बड़ी चालाकी से दिव्या को 10 लाख रुपये का चेक देने के लिए पुणे बुलाया और इसकी सूचना पुणे पुलिस को भी दी। और मौके में पहुंच कर पुलिस ने दिव्या और उसके भाई राजपाल रावत को गिरफतार कर लिया।