जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह की छापेमारी, दुकानों में ताले, गंदगी का अंबार और धर्मकांटा बीमार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कृषि उत्पादन समिति के औचक स्थलीय निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की गड़बड़ी मिली। आवंटित दुकानों में ताले लटके मिले तो खुली दुकानों में अन्य किरायेदार मिले। परिसर में गंदगी दिखी तो सफाई कर्मचारियों को कड़ी फटकार मिली। जिलाधिकारी ने सफाई ठेकेदार को नोटिस करने के आदेश दिए। सोमवार को जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो कृषि उत्पादन समिति में कुछ आवंटित दुकानों का संचालन सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा नही करना पाया गया। उन्होंने ऐसी तमाम दुकानों के आवंटन को निरस्त करने की चेतावनी दी। वही आवंटित दुकाने न खोलने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार आवंटन निरस्त करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने परिसर में पड़े कबाड़ को नीलाम करने के निर्देश सचिव समिति को दिये। जिलाधिकारी ने समिति की आय-व्यय, कार्यालय स्टाफ, डिफॉल्टर व्यक्तियों, आरसी, तथा मण्डी समिति संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। समिति अध्यक्ष एवं सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान तथा समिति सचिव लवकेश गिरी ने मण्डी समिति की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि मण्डी में लिपिकीय स्टाफ की कमी है तथा ठेकेदारों का विवाद सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण धर्म कांटे कार्य नहीं कर रहा है, कुछ आंविटत दुकाने बन्द रहने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने एमडी मण्डी परिषद से दूरभाष पर वार्ता कर विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
अध्यक्ष मण्डी समिति एवं नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था का डेली इंस्पेक्शन रजिस्टर बनाया जाये तथा सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन स्पष्ट रिपोर्ट अंकित की जाये, रजिस्टर के आधार पर ही सफाई ठैकेदार का भुगतान किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मण्डी समिति एवं नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव लवकेश गिरी, इन्स्पेक्टर वर्षा गुप्ता, सहायक अभियंता बीसी गुप्ता, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।
