Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का हरिद्वार में जोरदार स्वागत

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का हरिद्वार में जोरदार स्वागत

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

पुलिस महानिदेशक की 34 साल की पुलिस की सेवाओं की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की

हरिद्वार
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पुलिस विभाग में 34 वर्ष की सेवाओं को लेकर आज हरिद्वार में व्यापार मंडल तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों खेल संगठनों ने स्वागत किया उनकी सेवाओं की वक्ताओं ने प्रशंसा की। इस मौके पर उनकी पत्नी और राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की सह सचिव श्रीमती अलकनंदा अशोक भी मौजूद थी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल,नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर जूही मनराल,सीओ सिटी निहारिका सेमवाल समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम चंद्राचार्य चौक के पास स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। जैसे ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस की गारद ने उन्हें सलामी देनी चाहिए तो अशोक कुमार ने सलामी लेने की बजाय पुलिस के जवानों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया जिस पर पुलिस के सिपाही गदगद हो गए और माहौल भावुक हो गया
इस अवसर पर श्री गंगा सभा, हरिद्वार व्यापार मंडल, कनखल व्यापार मंडल ,ज्वालापुर व्यापार मंडल ,पंजाबी महासभा, वैश्य महासभा, महिला वैश्य सभा, डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन, डायनेमिक स्पोर्ट्स अकैडमी, कनखल वैश्य कुमार सभा, रोटरी क्लब रानीपुर समेत विभिन्न संस्थाओं ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पराग गुप्ता ने की और संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विमल कुमार, गंगा सभा अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम, डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी डॉ रविकांत शर्मा , व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत शरण अग्रवाल ,सुनील गुलाटी आदि ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें हरिद्वार की जनता से बहुत से अपनापन मिला उत्तराखंड की जनता ने उन्हें इतने बड़े मान सम्मान त कार्यक्रम का संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया क पहुंचा उन्होंने उत्तराखंड की जनता की जमकर तारीफ की स्वागत समारोह के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक ने हरकी पैड़ी पर जाकर गंगा पूजन और आरती की हर की पैड़ी पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम तथा गंगा सभा के अन्य पदाधिकारी ने उनका बुके गंगाजली रुद्राक्ष की माला भेंट कर स्वागत किया

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required