भगवानपुर में 24 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा खाटू श्याम का जन्मोत्सव, लगाया जाएगा छप्पन भोग
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan/ Vineet Dhiman
भगवानपुर । भगवानपुर में श्री हनुमान मंदिर में 24 नवंबर को श्री खाटू श्याम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम संध्या पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एडवोकेट तरुण बंसल ने बताया कि रात्रि 7 बजे ज्योत प्रज्वलित होगा। रात्रि 8 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडवोकेट तरुण बंसल ने कहा कि बाबा श्याम अपने वचन अनुसार हारे का सहारा बनते हैं। इसीलिए जो सारी दुनिया से हारा सताया गया होता है वो भी अगर बाबा श्याम के नामों का सच्चे मन से नाम ले और स्मरण करे तो उसका कल्याण अवश्य ही होता है।