प्रेस क्लब हरिद्वार चुनाव अध्यक्ष के लिए धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री पद के लिए दीपक मिश्रा ने भरा पर्चा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री पद के लिए दीपक मिश्रा ने अपने पत्रकार समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में इस बार भी एनयूजे (आई) श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है।
अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चौधरी, अश्वनी अरोड़ा और राजकुमार तथा महामंत्री पद के लिए दीपक मिश्रा और नवीन चौहान ने नामांकन पत्र लिए थे। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन प्राप्त करने वालों में परविंदर कुमार, संदीप शर्मा, विकास झा, मयूर सैनी, काशीराम सैनी, सुभाष कपिल, बृजपाल सिंह, नरेश गुप्ता, मुकेश वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, संजय चौहान, रामकुमार शर्मा, अमित कुमार गुप्ता सुनील पाल संदीप रावत, महेश पारीक, डॉ. हिमांशु द्विवेदी, आशु शर्मा, आनंद गोस्वामी, विकास चौहान, श्रवण कुमार झा, सुनील कुमार मिश्रा, संजय रावल, तनवीर अली और राधिका नागरथ शामिल है। नामांकन पत्र जारी करने को सहायक चुनाव अधिकारी मनोज कुमार खन्ना और संजीव शर्मा मौजूद रहे।
