सोमवती अमावस्या पर धर्मनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan/ Vineet Dhiman
हरिद्वार । सोमवती अमावस्या पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर हर हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
वहीं व्यवस्था बनाने में पुलिसबल मुस्तैदी से तैनात है। जारी किया गया ट्रैफिक प्लान को लागू करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। हर हर गंगे, जय मां गंगे, का जयघोष और हरकी पैड़ी की तरफ बढ़ते श्रद्धालुओं के कदम, मन में बस एक ही आशा की हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान कर पुण्य कमाना है। यह नजारा सोमवती अमावस्या पर सोमवार भोर से शुरू हुए गंगा स्नान पर धर्मनगरी में देखने को मिला। उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि, भूपतवाला, खड़खड़ी और मध्य हरिद्वार के लालतारो पुल, पोस्ट ऑफिस और अपर रोड पर अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी खासी भीड़ नजर आई। भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं को पैदल ही जाने दिया गया है। ई रिक्शा, ऑटो, विक्रम को बैरियर से अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। जबकि स्थानीय लोगों को दुपहिया वाहनों से जाने दिया गया। वाहनों की भीड़ के कारण दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग फुल दिखाई दी।