जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में किया डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिए थे निर्देश
हरिद्वार । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा मानसूनकाल के दौरान जनपद में डेंगू के बढते प्रकोप के दृष्टिगत जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। अब डेंगू से सम्बन्धित किसी भी जानकारी व समस्या के निराकरण हेतु कोई भी व्यक्ति आपदा कंट्रोल रुम / डेंगू कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों – 01334-223999, 01334-239444, 1077 (टोल फ्री), 7900224224, 7055258800, 9068688840 (व्हाट्स अप नम्बर) पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत ने दी है