देहरादून के प्रमुख चौराहों को मिला पहाड़ी अंदाज का नया स्वरूप
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से दून के चौराहों का कायाकल्प
दून के प्रमुख चौराहों को पहाड़ी शैली में आकर्षक स्वरूप देने के साथ यातायात को सुगम बनाने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। मात्र तीन माह में कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहा और दिलाराम चौक का चौड़ीकरण, अतिरिक्त साइड रोड निर्माण व राउंड अबाउट तैयार किए गए हैं, जबकि ऐतिहासिक घंटाघर का सौंदर्यीकरण भी लगभग पूर्ण है।
इन चौराहों पर गढ़वाल-कुमाऊं की पारंपरिक कला, राज्य की महान विभूतियों और आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं के माध्यम से लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है। कुठालगेट और साईं मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी दो अतिरिक्त मोटरेबल स्लिप रोड बनाकर यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया गया है। स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर तीन वर्ष तक रखरखाव सहित निर्माण कार्य सुनिश्चित किया गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि प्रथम चरण में चार प्रमुख चौराहों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। शहर के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट और पांच वर्षों में पहली बार पुलिस सीसीटीवी कैमरों का इंटीग्रेशन भी पूरा हो चुका है, जिससे यातायात की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सभी कार्य पूर्ण कर दून शहर को सुरक्षित, सुगम और सांस्कृतिक रूप से और आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा।