Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • हरिद्वार में गंगनहर किनारे खड़ी कार में मिला मौत का परवाना, पुलिस कर रही तलाश

हरिद्वार में गंगनहर किनारे खड़ी कार में मिला मौत का परवाना, पुलिस कर रही तलाश

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर के किनारे एक कार लावारिश मिली। कार की डिग्गी में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नही बताया है। पुलिस युवक की तलाश गंगनहर में कर रही है। युवक मूल रूप से लक्सर का निवासी है।


24 मई 2025 को प्रातः कालीन समय करीब 6.00 बजे तक 14 कर्म0गण हे0का0 हिमेश चंद्र, कांस्टेबल दिनेश कुमार रेगुलेटर पुल निकट जटवाड़ा पुल गस्त करते हुए पहुंचे। एक गाड़ी इको स्पोर्ट सफेद रंग नंबर UK-07-BA-8423 खड़ी थी। गाड़ी के बोनट के ऊपर एक चाबी रखी थी। शक होने पर गाड़ी को खोलकर देखा तो गाड़ी के आगे बोनट पर अंदर की तरफ कागज पर सुसाइड नोट प्राप्त हुआ। आसपास चैक किया गया तो गंगनहर के किनारे एक जोड़ी चप्पल मिली। चेतक पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने उक्त गाड़ी के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। गाड़ी अरुण धीमान पुत्र सोम दत्त धीमान निवासी ग्राम फतवा थाना लक्सर जनपद हरिद्वार के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया है। गाड़ी मालिक के भाई पंकज पुत्र सोमनाथ धीमान से संपर्क किया गया। पुलिस को पता चला कि यह कार उसके भाई के नाम पर है जो जगजीतपुर में रहता है। कुछ समय बाद पंकज धीमान अपने पिता सोमनाथ धीमान के साथ मौके पर उपस्थित हो गए। पुलिस को बताया कि यह गाड़ी उसके भाई अरुण धीमान की है। अरुण का उसकी पत्नी से पिछले 6 माह से विवाद चल रहा है। जिसका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से वोट से आसपास गगनहर में सर्चिंग की जा रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या मान रही है। युवक की तलाश जारी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required