Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • आपसी सहयोग से ही दूर होगा भ्रष्टाचार

आपसी सहयोग से ही दूर होगा भ्रष्टाचार

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में बीएचईएल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” । इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में, भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, एक साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से तभी खत्म किया जा सकता है, जब इसमें सबकी भागीदारी हो । मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली, उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई । इस रैली में लगभग 25 साइकिल चालकों ने भाग लेकर, सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया ।

इससे पहले आयोजित एक कार्यक्रम में, श्री टी. एस. मुरली ने बीएचईएल कर्मियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलायी । उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा को अपनी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाकर ही हम अपने संस्थान, समाज तथा राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं । सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विभागाध्यक्षों के माध्यम से कार्यस्थल पर प्रतिज्ञा ली । कर्मचारियों की अभिप्रेरणा हेतु कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा मुख्य सतर्कता आयुक्त के संदेश भी पढ़े गये ।

कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में साइबर सुरक्षा विषय पर एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया । सतर्कता विभाग तथा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस व्याख्यान का शुभारम्भ, श्री टी. एस. मुरली तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया । अपने सम्बोधन में श्री मुरली ने कहा कि कर्मचारियों के साथ – साथ उनके परिजनों को भी, साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित क्षेत्राधिकारी (हरिद्वार – सदर) श्री जितेंद्र कुमार मेहरा (आईपीएस) ने, साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों तथा उनसे बचाव हेतु उपयोगी जानकारी दी ।

इन अवसरों पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजन तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required