केरल में कांग्रेस जीती,त्रिपुरा में भाजपा
उत्तर प्रदेश के घोसी समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आज यानी शुक्रवार को आ चुके हैं। मतगणना हुई है, इस उपचुनाव को एक तरह से ‘INDIA’ और NDA के बीच का पहला मुकाबला है। ऐसे में ये परिणाम एक तरह से यह इंडिया और एनडीए गठबंधन का परिणाम होगा। इन चुनावों के ठीक पहले विपक्ष ने इंडिया के नाम से नया गठबंधन हुआ है।
कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन शुरुआती चरणों की गिनती से आगे रहे। उनके निकटतम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी – सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के जैक सी थॉमस और भारतीय जनता पार्टी के लिजिन लाल किसी भी चरण की गिननी में उनसे आगे नहीं थे।इस सीट पर करीब 66 फीसदी मतदाता अल्पसंख्यक हैं।