निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिगुल फूंका
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिगुल बजाते हुए कांग्रेस के मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी समर्थ अग्रवाल के निवास स्थान नया हरिद्वार में ब्लॉक पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया की निकाय चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों और मेयर प्रत्याशी की जीत कैसे सुनिश्चित हो, प्रत्याशियों के चयन का क्या आधार हो, आदि विषयों को लेकर बैठक आहूत की गई है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि सबसे पहले हम सभी को एकजुट होना है, तभी आगमी निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की फतह होगी। उन्होंने हरिद्वार में कॉरिडोर मुद्दे पर बोलते ही कहा की स्थानीय प्रशासन सत्ता के दबाव में कॉरिडोर मामले में व्यापारियों को गुमराह कर रहा है। सैनी ने कहा कि जब जिलाधिकारी हरिद्वार ने सर्वे कंपनी को दिए गए अनुमति पत्र में कॉरिडोर की बात लिखी है तो वह झूठी कैसे हो सकती है? उन्होंने कहा की कॉरिडोर केंद्र सरकार की योजना है और मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है।
सैनी ने कहा कि हरिद्वार एक पौराणिक शहर है और इसकी पौराणिकता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा की कि हरिद्वार शहर को कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। हरिद्वार और स्थानीय व्यापारियों का हित ही कांग्रेस का हित है।
बैठक में युवा कांग्रेस नेता नमन अग्रवाल और मनोज जाटव ने कहा कि हमें अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए पूर्व की भांति अपना मेयर और बोर्ड बनाना है इसके लिए पार्षदों प्रत्याशियों का चयन उसकी पार्टी की निष्ठा और उसके कामों को देखकर किया जाए, पिछले कार्यकाल में हमने देखा की कैसे भाजपा ने कांग्रेसी पार्षदों को खरीदकर शामिल करा लिया था। उन्होंने कहा की भाजपा नेताओं और स्थानीय विधायक से हमें सतर्क रहना होगा।
महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश सचिव नीतू बिष्ट और समर्थ अग्रवाल ने कहा कि जब जब कांग्रेसी एकजुट हुए हैं तब तब कांग्रेस ने विजय प्राप्त की है। बिष्ट ने कहा की भाजपा महिलाओं से बलात्कार के मामले में सिर्फ राजनीति करती है, जबकि अंकिता भंडारी मामले में आज तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है। भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं। इसलिए हमें अपनी बहु बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाने की जरूरत है।
बैठक के अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा की आगामी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक के प्रत्येक वार्ड में पार्षद के चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस जनों की बैठक होनी चाहिए, जिसमें खुलकर सभी अपनी अपनी बातें रख सकें।
बैठक में मंडलम अध्यक्ष विवेक भूषण विक्की, सचिन पालीवाल, महेंद्र गुप्ता, मनोज शेखावत, मुकेश कुमार ललित सैनी, महेंद्र गुप्ता, सार्थक ठाकुर, दिव्यांश अग्रवाल, रजत कुमार आदि पदाधिकारी थे।