नशा मुक्त हरिद्वार, मेडिकल कॉलेज और कॉरिडोर जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार की रणनीति में थोड़ा सा बदला किया है। अब नई रणनीति के तहत कार्यकर्ता सीधे जनता के द्वार पर दस्तक देकर भाजपा की कथनी और करनी का अंतर बताएगी। कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। यह रणनीति रोड धर्मशाला स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों ने तय की। बैठक में चुनाव प्रचार को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय खुल चुके हैं। अब आगे चुनाव को गति प्रदान की जाएगी। सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता जनता से जुड़े जो अहम मुद्दे हैं उन्हें जनता के बीच लेकर जाएंगे। जल्प्र ही प्रदेश के बड़े नेता भी हरिद्वार चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। जनसभाएं और जनसंपर्क तेज की जाएंगी। वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस के चार मुद्दे अहम है। जिसमें कॉरिडोर का विरोध, स्मैक मुक्त हरिद्वार, अपराध मुक्त हरिद्वार और मेडिकल कॉलेज के निजीकरण का विरोध शामिल है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। भाजपा की कथनी और करनी जनता देख रही है। मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों को सौंपकर भाजपा ने जनता के साथ छल किया है। कहा कि घर घर जाकर वोट के लिए अपील की जाएगी। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, सेवादल महानगर अध्यक्ष अश्विन कौशिक, प्रदेश महासचिव नितिन कौशिक, सोम त्यागी, पार्षद प्रत्याशी सोहित सेठी, मंजू सिंह, अंकित चौधरी, आनंद पांडे, फैयाज अली, महबूब आलम, रोहित सहगल, सार्थक ठाकुर, कुर्बान मलिक, सत्येंद्र वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।