चारधाम यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशनो पर पुख्ता इंतजाम, DGP ने किये निर्देश
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत DGP अभिनव कुमार ने रेलवे स्टेशनो पर कड़ी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं ।पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एसओपी जारी करते हुए। रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। बता दें प्रदेश में 36 रेलवे स्टेशन हैं। स्टेशनों पर हर दिन करीब 172 रेल गाड़ियों का संचालन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर समय-समय पर माॅक ड्रिल कराई जाए। रेलवे स्टेशनों पर किसी भी घटना की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांस टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ, रेलवे, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय रखा जाए।
पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को अफवाहों का आगाह किया जाए। किसी भी घटना की स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार देने और गंभीर घायलों को तत्काल नजदीक अस्पताल पहुंचाया जाए। साथ ही घटना और घटनास्थल की वीडियोग्राफी की जाए।
