मार्च के दूसरे हफ्ते तक लागू हो सकती है आचार संहिता
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी माह आखिर में गढ़वाल और कुमाऊं का दौरा करने वाले हैं। जिसके चलते उनकी सभाएं गठित की जाएंगीं । पार्टी यह मान रही हैं कि मार्च के दूसरे हफ्ते तक लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू की जा सकती है।
इस आशंका के तहत अगले 15 दिनों के दौरान कई केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड में दौरे हो पाएंगे और पार्टी कुछ बड़े सम्मेलन कराने भी करने वाली है। जिनमें केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। अगले 15 से 20 दिन में पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
उधर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शीर्ष नेताओं का मंत्र लेकर उत्तराखंड के 250 प्रतिनिधि विकसित भारत के लिए मोदी फिर से, का नारा बुलंद करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करेंगे और 100 दिनों में भाजपा के हर नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता के पास सबसे मुख्य कार्य होगा कि वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के हर लाभार्थी तक पहुंचें ।
