ईडी के सामने नहीं होंगे पेश सीएम,शराब के बाद मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में समन जारी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर नहीं पहुंचेंगे। जब कोर्ट से जमानत पर हैं तो ईडी बार बार क्यों समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय का समन गैर कानूनी है। भाजपा ईडी के पीछे छुपकर क्यों चुनाव लड़ना चाहती है। अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च को ईडी कार्यालय में पेश होने और धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के चलते बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। वहीं, ईडी ने आबकारी नीति मामले में भी केजरीवाल को 9वां समन जारी किया है। मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत दर्ज यह दूसरा मामला है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को तलब किया गया था।उन्होंने कहा कि वो तो कोई एक मौका तलाश रहे हैं, किसी को भी गिरफ्तार कर लेंगे।
