सीएम धामी उत्तरकाशी हालात का आज लेंगे जायजा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को उत्तरकाशी में हुई आपदा का आज निरीक्षण करेंगे श्री धामी 10:00 बजे धराली बाजार, हर्षिल एवं आस-पास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण कर हालात का जायजा लेंगे इसके बाद वे उत्तरकाशी में कैम्प/आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।