Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • डा. नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

डा. नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

Listen to this article

हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय शरीर रचना विभागाध्यक्ष, सचिव इण्डियन रेडक्रास डा. नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से अपने मूल दायित्वों व समर्पित भावना से सामाजिक सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।


उत्तराखण्ड सचिवालय सभागार में प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुये कहा कि डा. नरेश चौधरी ने कुम्भ, अर्द्ध कुम्भ, कावंड़ मेला एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं आयोजनों में उत्कृष्ट कार्य किये हैं। साथ ही पूर्व में उत्तराखण्ड में आई देवीय आपदाओं में डा. नरेश चौधरी द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट हैं। कोरोना काल तथा वर्तमान में वैक्सीनेशन में जो समर्पित भावना से की उनकी गई सेवा अतुलनीय है। जिनके लिए डा. नरेश चौधरी को पूर्व में भी समय-समय पर उच्च सम्मानों से प्रोत्साहित किया गया है। डा. नरेश चौधरी को उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सम्मानित किया जाना एक विशेष गौरव की बात है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैंने डा. नरेश चौधरी की कर्मठता और कार्य कुशलता को नजदीकी से परखा है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि डा. नरेश चौधरी को दिये जाने वाले सम्मान से समाज में समर्पित सेवा करने वाले अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को अपने कार्यों के साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने कहा कि समय-समय पर सराहनीय कार्य करने वाले को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जाता रहना चाहिये, जिससे सम्मान पाने वाले व्यक्ति को और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करने की विशेष उर्जा मिलती है।


सम्मान प्राप्त करने पर डा. नरेश चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझे दिये गये सम्मानों से जो शक्ति मिली है, मैं अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में अपने मूल दायित्वों के साथ साथ जनसमाज की समर्पित सेवा रात दिन करूंगा और समाज के कठिन से कठिन कार्यों में भी अग्रणी रहूंगा। अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, सचिव मुख्यमंत्री डा. मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, डा. एसएन पाण्डेय ने भी डा. नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required