आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने 39 करोड़ रुपए किए स्वीकृत
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रोशनाबाद- बिहारीगढ़ मार्ग पर हेत्तमपुर आन्नेकी में नये पुल के निर्माण हेतु 38.93 करोड़ रूपए की लागत राशि स्वीकृत करने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को सड़कों एवं पुलों के निर्माण में बड़ी सौगात देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 की सीआरपीएफ योजना के अंतर्गत कुल 12 विकास कार्यों की स्वीकृति दी है।इन विकास कार्यों पर 453.96 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें की रानीपुर विधानसभा के ग्राम हेत्तमपुर आन्नेकी में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण भी शामिल है।
लगभग 2 वर्ष पूर्व बरसात के कारण पुल के पिलर बैठने से कई दिनों तक अन्य क्षेत्रों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूटा रहा। तब रानीपुर विधायक आदेश चौहान की पहल पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वैली ब्रिज का निर्माण किया गया था। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नए पुल के निर्माण को लेकर लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा। लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व नये पुल निर्माण को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कराया।इसके बाद अक्टूबर माह में प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया।जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्र सरकार में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस कार्य के लिए लगातार प्रयासरत रहे।
समय समय पर पूर्व सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत के माध्यम से भी केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री जी इस स्वीकृति के प्रयास किए गये।धनराशि स्वीकृत किए जाने पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने केंद्र व प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की कड़ी में क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी एवं माननीय सांसद जी का आभार प्रकट करते हुए क्षेत्रीय जनता को बधाई दी।
