CDO आकांक्षा कोण्डे ने दिये वीडीओ के वेतन से 5 लाख 13 हजार की धनराशि वसूलने के आदेश
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
कार्य में लापरवाही ग्राम विकास अधिकारी को भारी पड़ गई है। विकासखण्ड बहादराबाद में आंगनबाडी भवन निर्माण में लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी के वेतन से वसूली के आदेश सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने जारी कर दिये हैं। इस आदेश के बाद हडकंप मचा है। सीडीओ ने पाँच लाख तेरह हजार नौ सौ सत्तावन रूपये धनराशि वसूली के आदेश दिये हैं
जानकारी के अनुसार बाल विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में विकास खण्ड-बहादराबाद की ग्राम पंचायत-सजनपुर पीली व गाजीवाली में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद ने तत्समय दिनेश कुमार सैनी, ग्राम विकास अधिकारी को कार्यप्रभारी नियुक्त किया गया था। किन्तु बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी दिनेश कुमार सैनी द्वारा उक्त भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है और न ही प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कोई समायोजन प्रस्तुत किया गया ।
विकास खण्ड की समीक्षा बैठक में आकांक्षा कोण्डे, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के कम में उक्त ग्राम विकास अधिकारी को भवनों का निर्माण तत्काल कराये जाने व समायोजन विकास खण्ड-बहादराबाद में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु श्री सैनी द्वारा न तो आंगनबाड़ी केन्द्रों के क्वनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया और न ही प्राप्त धनराशि के सापेक्ष समायोजन प्रस्तुत किया गया जिसके कम में खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद की संस्तुति के आधार पर रू० 5,13,957.00 (पाँच लाख तेरह हजार नौ सौ सत्तावन रूपये) धनराशि वसूली के आदेश खण्ड विकास अधिकारी, नारसन को दिनेश कुमार सैनी, ग्राम विकास अधिकारी से एकमुश्त अथवा प्रतिमाह वेतन से कटौती करते हुये खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद को उपलब्ध करने हेतु आदेशित किया गया है।
