सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने सौर ऊर्जा अपनाने के लिए किया प्रेरित
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। प्रदेश सरकार की पॉलिसी की वजह से हमें तेजी से प्रोग्रेस कर रहे हैं। यह बात सीडीओ ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) हरिद्वार द्वारा जिला स्तर पर सौर ऊर्जा नीति एवं विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करने को लेकर आयोजित कार्यशाला में कही।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा दीप जलाकर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा योजनाओं के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है, अभी और जागरूकता की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऊर्जा के सेक्टर में उत्तराखंड राज्य ने जो पॉलिसी बनाई है, उसे बहुत तेज गति से सोलर सैक्टर में प्रोग्रेस मिल रही है। उन्होंने कहा कि यही तो असली विकास है जिससे हम बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिजली का उत्पादन भी कर सकते है।

सीडीओ ने कहा कि इस कार्यशाला में जो भी प्रतिनिधि आए उन्हें बहुत सरलता से समझाए क्यूंकि यही लोग है जो जनता के साथ जुड़े हुए हैं, इन्हीं के माध्यम से ये योजनाएं जनपद के गांव गांव तक पहुंचेगी। कार्यशाला में सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उनकी आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों के हितों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में सोलर वॉटर हीटर, हाई मास्ड सोलर स्ट्रीट लाइट, शासकीय भवनों में सोलर प्लांट की स्थापना व अन्य ऊर्जा उत्पादों की जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की भी जानकारी दी गई और इन योजनाओं के प्रभावी क्रियांवयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वाई एस बिष्ट ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों ओर लोगो की समस्याओं का समाधान करने का सुझाव दिया ओर सौर ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एलडीएम संजय संत ने बैंक लोन से संबंधित जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी ने कार्यशाला को ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित करने का सुझाव दिया, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें और सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। मंच का संचालन केतन भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यशाला में सहायक प्रबंधक दिनेश चंद, बहादराबाद उद्योगिग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे, आत्मा सिंह, सुखदेव, साधुराम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक, जिला पंचायत सदस्य विजय, एलडीएम संजय संत, नरेश भट्ट, शिल्पी, मनीष, विनोद लावण्या सिंघल आदि शामिल रहे।
