रुड़की में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा मेयर प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज रुड़की में विधानसभा को संबोधित किया। यह जनसभा रुड़की के वार्ड 21 में आयोजित की गई। इस अवसर पर सतपाल महाराज ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा को वोट देकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करें।इस मौके पर रुड़की कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है।
अनीता देवी अग्रवाल एक समर्पित और कुशल नेता हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझती हैं और उनका समाधान करने के लिए काम करेंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि विपक्षी दलों ने हमेशा जनता को धोखा दिया है और उनके वोटों का दुरुपयोग किया है, लेकिन भाजपा ने हमेशा जनता के विश्वास को बनाए रखा है और उनके लिए काम किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा को वोट देकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करें और अनीता देवी अग्रवाल को जिताने में मदद करें। पूर्व प्रधान कमला बमौला ने कहा कि भाजपा की जीत से न केवल रुड़की के विकास में मदद मिलेगी, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य के विकास में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर अनीता देवी अग्रवाल ने भी मतदाताओं को संबोधित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझेंगी और उनका समाधान करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वे भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर आधारित अपना काम करेंगी और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करेंगी। इस अवसर पर वार्ड भाजपा प्रत्याशी यजुर प्रजापति ने सभी वार्ड वासियों का और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
कार्यक्रम का संचालन वार्ड प्रभारी रोमा सैनी ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण संधू,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा , संजय प्रजापति, वीरेंद्र सैनी, आचार्य रमेश सेमवाल, आचार्य रजनीश शास्त्री, आदित्य रोड, दमयंती नेगी,सनी नारंग, गौरव शर्मा,अभिनव कुमार, मांगेराम प्रजापति, प्रतिभा चौहान, ममता राणा,नमन सचदेवा, सुरेश कुमार माहेश्वरी, हरिश्चंद्र अरोड़ा, योगेश शर्मा, जगत सिंह, अंकुश राणा ,ईश्वर दयाल अग्रवाल , तेजपाल सिंह, गीता मलिक आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
