Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand News/
  • रेलवे स्टेशन के सामने से हटेगा बस अड्डा? प्रशासन ने शुरू किया सर्वे

रेलवे स्टेशन के सामने से हटेगा बस अड्डा? प्रशासन ने शुरू किया सर्वे

Listen to this article

हरिद्वार।।
धर्मनगरी हरिद्वार में बस अड्डा स्थानांतरण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मास्टर प्लान के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मौजूदा बस अड्डे को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसी क्रम में जमीन तलाशने और सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, DAV स्कूल के सामने प्रस्तावित जगह पर एआरटीओ नेहा शर्मा के नेतृत्व में सर्वे की शुरुआत हुई। सर्वे में भौगोलिक स्थिति, यातायात दबाव और परिवहन सुविधाओं का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया की निगरानी हरिद्वार पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी कर रहा है ताकि भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
कनखल, जगजीतपुर, मिस्सरपुर और नूरपुर पंजनहेड़ी गांव के लोगों ने नए बस अड्डे का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा। वहीं, कुछ नागरिकों का मानना है कि मौजूदा बस अड्डा धार्मिक दृष्टि से सही स्थान पर है, क्योंकि यात्री यहां से उतरकर सीधे हरकी पैड़ी पहुंचते हैं। ऐसे में मौजूदा बस अड्डे का विस्तार करना ही बेहतर विकल्प होगा।
इसी बीच एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने स्पष्ट किया कि बस अड्डे को लेकर जनता की राय को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हरिद्वार की जनता की राय महत्वपूर्ण है, सुझावों पर गंभीरता से विचार होगा।”
हालांकि एआरटीओ प्रशासन के निखिल शर्मा ने कहा कि बस अड्डे की भूमि तलाशने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।
अब देखना होगा कि प्रशासन जनता की राय और आस्था दोनों को ध्यान में रखकर इस बड़े फैसले को किस दिशा में ले जाता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required