Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • राजधानी में बीएन कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी का उद्घाटन

राजधानी में बीएन कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी का उद्घाटन

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

हरिद्वार/ देहरादून। स्वामी कामेश्वर पुरी महाराज ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों पर दोहरी जिम्मेदारी है। पहली हम जहां से आते हैं वहां के संस्कार, संस्कृति, भाषा बोली को जीवित रखने के साथ संरक्षण करना है। वहीं दूसरी ओर हम जिस प्रदेश में रहते हैं वहां के भी संस्कार, संस्कृति भाषा बोली को उचित सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश,संगठन, भाषा में क्षेत्रवाद नहीं है, लेकिन भारत के निर्माण में अपनी भी आहुति देनी है। समाज, राष्ट्र , राज्य के निर्माण में सहयोग करते हुए भाषा, संस्कृति, आर्थिक व्यवहारिक समृद्धिवान बनना है।‌
भवन निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बीएन कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी के नये कार्यालय का उद्घाटन राजधानी देहरादून किया गया है। इसके उपलक्ष्य में रविवार को संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह का आयोजन किया गया। गीता मनीषी डॉ अरविन्द नारायण मिश्र के साथ
वेदपाठी ब्राह्मणों के श्रीमुख गीता पाठ के स्वरों के साथ श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज, तुलसी मानस मंदिर, हरिद्वार के महंत स्वामी कामेश्वर पुरी महाराज, श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव
मंदिर के महंत स्वामी आलोक गिरी महाराज, पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ अरविन्द नारायण मिश्र एवं कंपनी के निदेशक प्रियंका राय एवं प्रबंध निदेशक बीएन राय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित महंत कामेश्वर पुरी महाराज ने कहा पूर्वांचल के लोगों की बड़ी जिम्मेदारी है कि वे अपनी परंपराओं और संस्कारों के प्रति सजग रहकर उनका संरक्षण करें। अपनीभाषा को जीवित रखने के लिए आम बोलचाल में प्रयोग करें। गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को कर्तव्य बोध का ज्ञान कराया था। हमारे कर्मों का असर भावी पीढ़ी पर पड़ता है। इसीलिए हमें सत्कर्म करते रहना चाहिए।
वरिष्ठ कवि श्रीयुत श्रीकांत के नेतृत्व में श्रीमती महिमाश्री, किशना बगोट, डॉ निखिल चौहान, डॉ अवनीश मालवी, डॉ ऊषा झा, शिवशंकर कुशवाहा सहित अन्य
कवियों ने शानदार प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया। डॉ निरंजन मिश्रा डॉ अरविन्द नारायण मिश्र की कविता ने उपस्थित लोगों को झकझोर दिया। कार्यक्रम में डॉ शिवचरन दास महाराज, जितेंद्र रघुवंशी, केएन सिंह, भारतीय विदेश सेवा (रि), सीईओ एवं निदेशक रेवियन लाईफ साईन्स प्रा लि , पंकज गुप्ता अध्यक्ष इंडस्ट्रियल एसो आफ उत्तराखंड, श्री संजय निमकर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, वलसाड, गुज़रात, प्रभात कुमार माथुर, वरिष्ठ महाप्रबंधक, लखानी फुटवियर, आरोग्य मेडिसिटी इंडिया, देहरादून के निदेशक डॉ महेंद्र सिंह राणा, न्यूज नेत्र सीईओ एंड एडीटर इन चीफ ऋतिका राणा, मनसा पैकेजिंग सिडकुल के निदेशक रवि मिश्रा, समृद्धि लोन के प्रो.अनीश राय, इंडोनेशियन इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि. के प्रबंधक रणजीत सिंह ठाकुर, इंटरनेशनल प्लेयर एवं पीएनबी के शाखा प्रबंधक नितेश प्रकाश सहित एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास कुमार झा को अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशान्त राय, राज नारायण मिश्रा, राकेश मिश्रा, रंजीता झा, संतोष झा, यतीश राठौर, सुधा राठौर, वीके त्रिपाठी, राज तिवारी, रमेश पांडेय, काली प्रसाद साह, संतोष कुमार, अबधेश झा, अंकुर श्रीवास्तव, नीलम राय, रश्मि झा, नीतू वार्ष्णेय, किशोरी झा, मनोज शुक्ला, सुनील सिंह, सचिन चौधरी, दिनेश भारद्वाज, दिगंबर रावत, पायल, रीना, प्रीति, लव, कुश, बंटी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मलकीत रौथान एवं न्यूज नेत्र एंकर सपना पांडेय ने किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required