गाजीवाली में ब्लास्ट, कई घायल, इलाके में दहशत
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सजनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में धमाके की वजह सिलेंडर फटना नहीं मानी जा रही है। कारण कि घर में रखे सभी सिलेंडर सुरक्षित मिले हैं।
धमाके की वजह अब तक साफ नहीं, सिलेंडर मिले सुरक्षित फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। संदिग्ध परिस्थिति में हुए इस धमाके ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
