Search for:
  • Home/
  • Accident/
  • सड़क हादसे में भाजपा नेता अमित सैनी की मौत

सड़क हादसे में भाजपा नेता अमित सैनी की मौत

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के धनौरी चौकी क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराने के कारण हुआ। अमित सैनी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता अमित सैनी गुरुवार को किसी निजी कार्य के सिलसिले में अपनी कार से रुड़की गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे, तभी रुड़की-धनौरी मार्ग पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह पेड़ से टकराई और गहरे गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे को देखकर मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद धनौरी चौकी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अमित सैनी को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required