बड़ी खबर(उत्तराखंड) उच्च हिमालय में बसे गांव में पहुंचेगी बिजली, सरकार ने करी यह तैयारी।।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
उच्च हिमालय में बसे गांवों में पहुंचेगी ऊर्जा निगम की बिजली सरकार में प्रयास किए तेज
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र में उरेडा की बिजली से संचालित गांव अब ऊर्जा निगम की बिजली से रोशन होंगे। इन गांवों को मजबूत करने के लिए सरकार ने चार करोड़, 98 लाख, 96 हजार रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जल्द ही गांवों को इसका लाभ मिलेगा। मालूम हो कि कपकोट तहसील के कई गांव लंबे समय से उरेडा की बिजली से काम चला रहे थे। उन्हें रोशनी के लिए बिजली तो मिल रही थी, लेकिन बिजली से संचालित उपकरण चलाने के लिए बिजली नहीं मिल रही थी। इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया। गत वर्ष मुख्यमंत्री ने गैर विद्युतीकरण क्षेत्र में ऊर्जा निगम की बिजली देने की घोषणा की थी। अब यह घोषणा धरातल पर उतरने जा रही है। शिखर, भनार, जातोली, धाकुड़ी-चिल्ठा, कुंवारी, बोरबलड़ा आदि क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि सरकार द्वारा इसके लिए प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति दे दी है, जल्द ही उच्च हिमालयी गांव के लोगों बिजली का लाभ मिलेगा, इसके बाद यहां के निवासी अन्य लोगों की तरह विद्युत से चलने वाले उपकरणों का संचालन कर सकेंगे।।

