बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने मनाया संविधान दिवस
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सीएफएफपी के तत्वाधान मे भेल सेक्टर-1 स्थित अंबेडकर भवन में भारतीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के कुल 26 विजेताओं को तथा विशेष उपलब्धि प्राप्त इम्पलाईज एवं बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बामसेफ एजुकेशनल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलेख चंद ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि किसी भी देश की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक परिस्थिति एवं नीति संविधान द्वारा संपादित होते हैं और समतामूलक समाज की स्थापना मे संविधान की अहम भूमिका होती है।
मुख्य वक्ता बामसेफ उत्तराखंड के राज्य महासचिव डा.संदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को सुचारू पूर्वक लागू करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। बाबा साहेव द्वारा रचित भारतीय संविधान का प्रचार प्रसार करें। अति विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि बाबा साहेब द्वारा लिखित भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बडा लिखित संविधान है। डा.अंबेडकर भवन के सचिव नितेश दाबडे ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डा.अम्बेडकर भवन के विकास कार्याे से अवगत कराया। डा. भीमराव शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त प्रभारी उदय राम ने शिक्षा के क्षेत्र मे चल रहे कार्यों से अवगत कराते हुए संविधान दिवस की बधाई दी।
एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं से अवगत कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और संविधान की महत्ता पर रचित कविता का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन रविकान्त बन्धु एवं अमित कुमार राम ने किया। मंजीत सिंह एवं सुबोध कुमार ने बुद्ध वंदना का पाठ किया। एसोसिएशन द्वारा सभी अतिथियो को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर संजीव कुमार, रोहित प्रताप सिंह, अजय कुमार, सोमपाल सिंह, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, विष्णु दत्त, धर्मवीर, राजकुमार, अरविंद कुमार, करणपाल, मोहक्क्म सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, आनंद प्रकाश, योगेश कुमार, श्रवण कुमार, गुलाबराय, रूपचंद आजाद, रतिराम, आरएल व्यास, शिवचरण, मवासी लाल, राज सिंह, योगेंद्र सिंह, गौतम, मनोज कुमार, कुम्भाराम परमार, अशोक कुमार, अमरदीप, अनूप कुमार, शिव कुमार, रामअवतार, सेवाराम, सतेंद्र कुमार, अनिल कुमार, मलखान सिंह, सुखपाल सिह, प्रमोद अदालती, ललित कुमार, जितेंद्र धर्मराज, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, संतोष खरवार, भगवान दास, अरूण कुमार गौतम, मेघराज, कमल सिंह, संदीप, रंधावा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।