Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • “भागीरथ महोत्सव 2024 में गुरु माता दीप माला शर्मा की शिष्या अनवी भारती को किया गया सम्मानित”

“भागीरथ महोत्सव 2024 में गुरु माता दीप माला शर्मा की शिष्या अनवी भारती को किया गया सम्मानित”

Listen to this article

हरिद्वार। भागीरथ महोत्सव 2024 – सेक्टर 4, भेल ग्राउंड, हरिद्वार में पिछले कई दिनों से चल रहा है। यह आयोजन भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति हरिद्वार के बैनर तले किया जा रहा है।
जिसमे हर दिन बच्चो की सुंदर प्रस्तुतियां देखने को मिलती है जिसे देखकर वहां पर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है।

अपने हुनर व टैलेंट से समाज में क्लासिकल और वेस्टर्न के रूप में पहचान बना चुकी और लखनऊ में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान अपनी सुंदर प्रस्तुति दे चुकी अनवी भारती ने कुछ दिन पहले भागीरथ महोत्सव 2024 के मंच पर अपनी एक प्रस्तुति दी थी। जिसकी सुंदर प्रस्तुति को देखते हुए भागीरथ महोत्सव समिति ने दुबारा से अनवी भारती को अपनी भागीरथ महोत्सव 2024 के मंच पर प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद अनवी भारती ने फिर से भागीरथ महोत्सव 2024 के मंच पर “ढपली वाले ढपली बजा” वाले सॉन्ग पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसे देखकर वहा पर उपस्थित सभी लोग अपनी हथेलियों को रोक नहीं पाए और पूरा पंडाल लोगो की उत्साह वर्धक तालियों से गूंज उठा।
अनवी भारती की गुरु माता दीप माला शर्मा है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के साथ – साथ अन्य राज्यों में भी बेस्ट क्लासिकल और वेस्टर्न नृत्य की गुरु माता के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। और कई राज्यों में अपनी बेहतरीन नृत्य के कारण उत्तराखंड राज्य का भी नाम रोशन किया है। गुरु माता दीप माला शर्मा हरिद्वार की रहने वाली है क्लासिकल नृत्य के क्षेत्र में दीपमाला शर्मा ने महारत हासिल किया हुआ है और इनके सिखाए हुए शिष्य “India’s Best Dancer” जैसे मंच पर अपनी परफॉर्मेंस दे चुके है।
अनवी भारती की भागीरथ महोत्सव 2024 के मंच पर जोरदार और धमाकेदार परफॉर्मेस के उपरांत भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति हरिद्वार, के अध्यक्ष मनोज यादव जी द्वारा अनवी भारती को सम्मानित किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required