मतदान प्रक्रिया में योगगुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने भी हिस्सा लिया और सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में आज मतदान प्रक्रिया में योगगुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने भी हिस्सा लिया। योगगुरु स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने कनखल के दादूबाग में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला और सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की।
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। पांच लाख से ज्यादा वीर वीरांगनाओ की शहादत की वजह से हमंे वोट करने का अधिकार मिला है। इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लोगों को वोट जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहाकि उन्होंने सनातन संस्कृति के सरंक्षण, संवर्द्धन और भारतीय अस्मिता की मजबूती के लिए मत का प्रयोग किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि सनातन संस्कृति शाश्वत है। जबकि सैंकड़ों वर्षों में मुगल और अंग्रेस सनातन का समाप्त नहीं कर पाए तो कुछ मुट्ठी भर विधर्मी कैसे सनातन को समाप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहाकि लोकतंत्र के इस महान यज्ञ में सभी को मत का प्रयोग करते हुए भारत को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए। भाजपा के इस बार चार सौ पार के दावे पर उन्होंने कहाकि वे संयासी हैं और संन्यासी के लिए पक्ष और विपक्ष समान होता है। उन्होंने सांस्कृति राष्ट्रवाद की मजबूती के लिए अपना मत दिया है।