नवोदय विधालय रोशनाबाद के सामने अवैध रूप से मांस की बिक्री
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
दीप गंगा निवासी अभिषेक ने बताया कि नवोदय विधालय रोशनाबाद के सामने अवैध रूप से मांस की बिक्री हो रही है यहां से जिलाधिकारी कार्यालय महज कुछ दूरी पर है। परन्तु कोई सुनवाई नही है। 100 नम्बर पर फोन उठता नही है। रास्ते से नाक बन्द कर निकलना भी मुश्किल हो गया है शाकाहारी लोगो के लिए ये स्थान नरक बन चुका है। कई अधिकारी क्योकि मासांहारी भी है इसलिए उनके लिए ये सामान्य बात है अतः कोई ध्यान नही दिया जाता। इसी तरह मंदिरो के पास प्याज लहसुन की चीजे बिकने पर भी प्रशासन नजरअंदाज कर देता है। प्रशासन की लापरवाही के चलते सनातन परम्परा हो रही तार तार।