Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • ओवरसीज बैंक का स्ट्रांग रूम का हेंडल तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास

ओवरसीज बैंक का स्ट्रांग रूम का हेंडल तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास

Listen to this article

[5:17 PM, 9/3/2024] +91 85349 11909: हरिद्वार। ओवरसीज बैंक का स्ट्रांग रूम का हेंडल तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करने वाले फरार चार आरोपियों को पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई दो पैन ड्राईव, एक मोबाइल और हथोडा व छेनी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बैंक में सेंध लगाकर चोरी की कौशिश करने की घटना को स्वीकार किया है।

आरोपियों में सुरक्षाकर्मी, चौकीदार व जिलाबदर भी शामिल है, जिसपर बहादराबाद थाने में आधा दर्जन मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज है। जबकि एक अन्य के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस बात की जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडियां से सांझा की है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2024 की रात ओवरसीज बैंक शाखा रोहालकी किशनपुर में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा संदिग्ध क्रियाकलाप किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध पुलिस की आहट भांप अंधेरे में गायब हो गए। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि बैंक मे चोरी करने के इरादे से अज्ञात युवकों ने टॉयलेट की दीवार तोड़ी कर बैंक में घुसकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम का हेण्डल तोडने का प्रयास किया गया हैं। पुलिस टीम ने मौके से घन, हथौडा, छेनी, गमछा व एक जोड़ी चप्पल भी बरामद हुई थी।

कप्तान ने बताया कि घटना के सम्बंध में शाखा प्रबंधक अतुल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गयी थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को घटना की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए चोरों की टोह में लगाया गया। पुलिस टीम और मुखबिर तंत्र चोरों की तलाश में जुटे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से चार संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, दो पैन ड्राईव और हथोड़ा व छेनी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुरेन्द्र नाथ उर्फ नारायण नाथ निवासी राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल रूहालकी थाना बहादराबाद, फैजान पुत्र रियासत निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद, मंजेश पुत्र बिरमपाल निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद और अलीखान पुत्र इसरार निवासी बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार बताते हुए बैंक में सेंध लगाकर चोरी की कौशिश करने की बात कबूली है।

एसएसपी ने बताया कि दबोचे गये आरोपियों में एक आरोपी मंजेश जिला बदर हैं जिसपर बहादराबाद थाने में आधा दर्जन मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज है। जबकि आरोपी अलीखान पर बहादराबाद थाने में दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपियों को दबोचने वाली टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़, बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंन्द्र गंगवार, उपनिरीक्षक सुंधाशु कौशिक, हेंड कांस्टेबल देशराज, हेंड कांस्टेबल नरविंदर, कांस्टेबल बलवंत, कांस्टेबल प्रीतम तोमर, कांस्टेबल मुकेश नेगी, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required